गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एयर होस्टेस ने डिजिटल रेप का आरोप लगाया है। – फाइल फोटो
हरियाणा में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में बंगाल की एयर होस्टेस के डिजिटल रेप मामले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती राव ने कड़ा संज्ञान लिया है।
.
उनके दिशा निर्देश पर गुरुग्राम की सिविल सर्जन एवं सह संयोजक जिला पंजीकरण प्राधिकरण (CMO) डॉ. अलका सिंह ने मेदांता अस्पताल के चिकित्सा निदेशक को शोकॉज यानी कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
अस्पताल को इस नोटिस का जवाब 5 दिन के अंदर देना होगा। इसके बाद अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नोटिस में अस्पताल प्रबंधन से कहा गया है कि रोगी के अधिकारों और जिम्मेदारियों के चार्टर के अनुसार सीईए अधिनियम खंड-6 के तहत उपचार के दौरान गोपनीयता, मानवीय गरिमा और निजता का पालन करना होता है।
इसके साथ ही खंड-7 के तहत किसी महिला रोगी की शारीरिक जांच के दौरान पुरुष चिकित्सक द्वारा महिला कर्मी की उपस्थिति सुनिश्चित की जाती है। इस मामले में अस्पताल ने दोनों खंडों का उल्लंघन किया है। अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट बताएं कि यह चूक कैसे हुई?
बता दें कि 13 अप्रैल को बंगाल की रहने वाली एक एयर होस्टेस ने गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दी थी कि मेदांता अस्पताल में उपचार के दौरान उसका डिजिटल रेप किया गया है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने जांच करते हुए बिहार के रहने वाले एक आरोपी को पकड़ा है।
जांच में पता चला कि आरोपी पोर्न एडिक्ट था। उसने पोर्न देखकर अस्पताल में वेंटिलेटर पर लेटी एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट्स से छेड़छाड़ की। हालांकि, पकड़े जाने पर उसने माफी भी मांगी। उसने कहा था कि एयर होस्टेस की हालत देखकर उसकी नीयत खराब हो गई थी, इसलिए उसने ऐसा किया।
एयर होस्टेस से जुड़ा डिजिटल रेप कैसे सामने आया
- बंगाल की एयर होस्टेस (46) एयरलाइंस कंपनी की तरफ से ट्रेनिंग के लिए गुरुग्राम आई थी। ट्रेनिंग के दौरान एकेडमी में पानी में डूबने से उसकी तबीयत बिगड़ गई।
- 5 अप्रैल को उसे मेदांता अस्पताल लाया गया। 6 अप्रैल को रात करीब 9 बजे 2 नर्सों ने उसके कपड़े और चादर बदली। उसी वक्त आरोपी टेक्नीशियन दीपक कमरे में आया।
- आरोपी ने नर्स से एयर होस्टेस के वेस्टबैंड (कमरबंद) का साइज पूछा। नर्स कुछ बता पाती, उससे पहले ही आरोपी ने कहा कि वह खुद इसकी जांच करेगा।
- उसने चादर के अंदर अपना हाथ डाला। इसके बाद एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की। फिर नर्स को नाक तक चादर ओढ़ाई और इसके बाद वह चला गया।
- तब एक नर्स अंदर आई तो उसने खून देखकर पूछा कि अभी तो चादर बदली थी। तब दूसरी नर्स ने कहा कि शायद पीरियड्स शुरू हो गए होंगे।
- 13 अप्रैल को एयर होस्टेस अस्पताल से डिस्चार्ज हुई। उसने पति को सारी बात बताई। जिसके अगले दिन 14 अप्रैल को गुरुग्राम पुलिस को शिकायत देकर FIR कराई।
- शिकायत में एयर होस्टेस ने कहा कि मेदांता अस्पताल में उसका डिजिटल रेप किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को तलाशना शुरू कर दिया।
पुलिस ने आरोपी को कैसे पकड़ा…
- पुलिस ने जब एयर होस्टेस से डिजिटल रेप केस की जांच शुरू की तो सबसे पहला शक ICU में तैनात मेल स्टाफ पर ही था।
- आरोपी दीपक उस दिन ICU की मशीन चेकिंग की ड्यूटी पर था। पुलिस को ड्यूटी रजिस्टर से इसके बारे में पता चल गया।
- इसके बाद पुलिस ने मेदांता अस्पताल के सारे CCTV फुटेज खंगाले। करीब 800 फुटेज बार-बार देखी गईं।
- पुलिस ने मेदांता अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ मिलाकर 60 लोगों से पूछताछ की। सबसे शक दीपक की तरफ गया।
- एक फुटेज में दीपक एयर होस्टेस के बताए टाइम में ICU के अंदर जाता दिखा, तो पुलिस ने उसकी मूवमेंट ट्रेस कीं।
- ICU की फुटेज में वह एयर होस्टेस के बेड के पास खड़ा दिखा। वह जांच के बहाने चादर के भीतर हाथ डालता भी दिखा।
- आरोपी की पुष्टि होने पर पुलिस ने उसे गुरुग्राम से ही गिरफ्तार कर लिया। अब उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰
यह खबर भी पढ़ें…
बंगाल से गुरुग्राम आई एयर होस्टेस की ट्रेनिंग लटकी:सरकारी डॉक्टरों ने भी डिजिटल रेप का शक जताया; मेदांता अस्पताल में हुई वारदात
हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में डिजिटल रेप पीड़ित एयर होस्टेस का दोबारा मेडिकल जांच कराई है। इसके लिए डॉक्टरों का बोर्ड बनाया गया था। गुरुग्राम की चीफ मेडिकल अफसर (CMO) डॉ. अलका सिंह ने इसकी पुष्टि की है। पूरी खबर पढ़ें…