Homeबिहारपहलगाम हमले पर मंत्री बोले- हर कतरे का बदला लेंगे: संजय...

पहलगाम हमले पर मंत्री बोले- हर कतरे का बदला लेंगे: संजय सरावगी बोले- ये धार्मिक जिहाद है, देश इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगा – Darbhanga News



पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री संजय सरावगी।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बिहार के मंत्री संजय सरावगी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना को आतंकियों की कायराना हरकत करार दिया और कहा कि इस घटना से पूरे देश में गुस्सा है। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने निहत्थे सैलानियों

.

मंत्री ने कहा कि भारत अपने नागरिकों के खून के एक-एक कतरे का सूद समेत बदला लेगा। उन्होंने सवाल उठाया कि जो लोग कहते हैं आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता, वे अब चुप क्यों हैं? अगर आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता, तो फिर वे सिर्फ हिन्दू सैलानियों को ही क्यों निशाना बना रहे थे।

‘महिलाओं के सामने उनके पति को गोली मारी’

सरावगी ने कहा कि घटना के बाद जो वीडियो सामने आए, उनमें साफ दिख रहा है कि बच्चों और महिलाओं के सामने उनके पति को गोली मारी गई। यह बर्दाश्त के बाहर है। इसका माकूल जवाब दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह करतूत पूर्ण रूप से निंदनीय है। तथाकथित सेकुलर लोग अब चुप क्यों हैं। जो कहते हैं आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, वे अब क्या कहेंगे। जब मासूमों से धर्म पूछकर गोली मारी गई, तब क्या यह धर्मनिरपेक्षता थी। देश एक-एक बूंद का हिसाब लेगा। इस घटना की जितनी निंदा की जाए, कम है। यह किसी भी तरह से सहन करने योग्य नहीं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version