Homeपंजाबगुरुग्राम पहुंचे मनोहर लाल खट्टर: बोले-हरियाणा का पानी रोक कर राजधर्म...

गुरुग्राम पहुंचे मनोहर लाल खट्टर: बोले-हरियाणा का पानी रोक कर राजधर्म नहीं निभा रहा पंजाब, मामला नहीं सुलझा तो केंद्र सरकार फैसला लेगी – gurugram News


गुरुग्राम में पंजाब द्वारा पानी रोकने के मुद्दे को लेकर बातचीत करते केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल।

गुरुग्राम में बुधवार को गांव दौलताबाद के खेल स्टेडियम में मल्टीपर्पज हॉल के भूमि पूजन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब हरियाणा का पानी रोक कर राजधर्म नहीं निभा रहा है। पंजाब सरकार की कार्रवाई किसी

.

उन्होंने कहा कि यह कार्य ब्यास भाखड़ा मैनेजमेंट बोर्ड के अंतर्गत आता है। हरियाणा को 6 हजार 800 क्यूसेक पानी मिलता है, पंजाब सरकार ने उससे भी पानी कम करके दबाव बनाया था, वह खत्म हो जाएगा। बीबीएमबी पर किसी तरह का दबाव आएगा और निर्णय नहीं कर पाएंगे तो केंद्र सरकार के पास अधिकार है कि हम अपनी ओर से निर्णय लेकर पानी का बंटवारा करेंगे। हम किसी के हिस्से का पानी नहीं लेना चाहते, बल्कि पाकिस्तान को जाने वाला जो पानी बचाएंगे वो सभी प्रदेशों में काम आएगा। जिस प्रदेश में पानी की कमी होगी, उस कमी को कम किया जाएगा।

गुरुग्राम में भूमि पूजन कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल।

मेरी बात कोई नहीं मोड़ता- खट्टर

मल्टी पर्पज हॉल के भूमि पूजन के दौरान मनोहर लाल ने कहा कि उनके पास स्वैच्छिक बजट नहीं है, लेकिन गुरुग्राम में अच्छी जान पहचान है तो अपने जानकारों से बात करके इस हॉल के लिए एक करोड़ रुपए दूंगा।

इस दौरान उन्होंने कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह की गैर मौजूदगी में उनके नाम से 21 लाख रुपए दिलवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कोई भी उनकी बात को नहीं मोड़ेगा। उन्होंने स्टेज की तरफ इशारा करके कहा कि स्टेज पर बैठा कोई व्यक्ति मेरी बात मोड़ सकता है क्या?

दिव्यांगों को सम्मानित करने वाला हरियाणा पहला राज्य- डॉ. मल्लिका नड्डा

यह कार्यक्रम स्पेशल भारत ओलिंपिक संस्था द्वारा आयोजित किया गया। संस्था की प्रेजिडेंट डॉ. मल्लिका नड्डा ने कहा कि हरियाणा दिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मानित करने वाला देश का एकमात्र राज्य है, जो उन्हें न केवल पुरस्कार प्रदान करता है। बल्कि रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की यह सार्थक पहल देश के अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा का विषय है। डॉ. नड्डा ने हरियाणा सरकार द्वारा सात दिव्यांग खिलाड़ियों को ‘भीम अवॉर्ड’ से सम्मानित करने पर विशेष धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के इन प्रयासों ने दिव्यांगों के हौसले को नई उड़ान दी है।

गुरुग्राम में मल्टीपर्पज का शिलान्यास करते मनोहर लाल और डॉ. मल्लिका नड्‌डा।

स्टेडियम में दिव्यांग खिलाड़ियों को मिलेंगी सुविधाएं

उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम निर्णायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम से दिव्यांग खिलाड़ियों को न केवल उच्च गुणवत्ता की प्रशिक्षण सुविधाएं मिलेंगी। बल्कि इससे वे आत्मनिर्भर बनकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन करने में भी सक्षम होंगे।

कार्यक्रम में ये मौजूद रहे

कार्यक्रम में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, पूर्व मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश जरावता, स्पेशल ओलिंपिक भारत संस्था की हरियाणा प्रेजिडेंट लतिका शर्मा, डीसी अजय कुमार, सीपी विकास अरोड़ा, मेयर राज रानी मल्होत्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी आदि मौजूद रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version