Homeपंजाबजगराओं में पूर्व फौजी के घर से गहने-सामान चोरी: श्रीअमृतसाहिब गया...

जगराओं में पूर्व फौजी के घर से गहने-सामान चोरी: श्रीअमृतसाहिब गया था परिवार; चोरों ने बुजुर्ग को कमरे में किया बंद, सीसीटीवी में दिखे – Jagraon News


दोनों चोर बोरी में सामान ले जाते हुए सीसीटीवी में कैद हुए हैं। पुलिस ने दोनों की पहचान कर ली है।

लुधियाना के जगराओं में पूर्व फौजी को कमरे में बंद करके सोने-चांदी के गहने, कपड़े, बर्तन और अन्य सामान चुरा लिया। जाते समय दोनों चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पूर्व फौजी का परिवार दरबार साहिब श्री अमृतसर में माथा टेकने गया था। पुलिस वारदात को लेकर

.

सुरिंदरजीत सिंह ने बताया कि वह अजीतसर नगर, लिटिल एंजल्स स्कूल वाली गली, मुल्लापुर का रहने वाला है। वह सेना से रिटायर्ड है। उसका परिवार दरबार साहिब, श्री अमृतसर माथा टेकने गया था। वह घर पर अकेला था। रात करीब 10 बजे दरवाजे बंद कर सो गया। रात करीब सवा 2 बजे दो चोर उसके घर में घुसे। उन्होंने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद करके उसे अंदर बंद कर दिया। फिर दूसरे कमरों में तलाशी ली।

चोरी के बाद सामान लेकर जाते हुए दोनों चोर। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है।

पड़ोसियों ने दरवाजा खेल बाहर निकाला

चोरों ने अलमारियां और पेटियां तोड़कर करीब आधा किलो चांदी, साढ़े तीन तोले सोने के गहने, कपड़े और बर्तन चुरा लिए। रात करीब 3 बजे जब सुरिंदरजीत की आंख खुली तो वह कमरे से बाहर जाने के लिए उठा तो देखा कि कमरा बाहर से बंद है। उसने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन कुंडी लगी होने के कारण दरवाजा नहीं खुला। शोर सुनकर चोर मौके से भाग गए। सुरिंदरजीत ने पड़ोसियों को फोन किया। पड़ोसियों ने आकर दरवाजा खोला।

बोरी में सामान भर कर ले जाते दिखे युवक

पूर्व फौजी ने बताया कि जब वह बाहर निकला तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारियां टूटी हुई थीं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर दो चोर बोरी में सामान भरकर भागते नजर आए। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच की। जांच के बाद संतोष कुमार उर्फ डाकू और मान्ने का बेटा, निवासी मंडी मुल्लापुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

क्षेत्र में लोग दहशत में

पूर्व फौजी के घर पर हुई वारदात ने आस पास के एरिया में दहशत का माहौल बना दिया। घर में होते हुए चोरी होने पर सुरिंदरजीत सिंह ने कहा कि ऐसे में चोर अपने मकसद के लिये उसे भी नुकसान पहुंचा सकते थे। जिसको लेकर लोगो में डर पैदा कर दिया।

थाना दाखा के एएसआई सुल्खन सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version