Homeहरियाणागुरुग्राम में कार ने बाइक को मारी टक्कर: एक युवक की...

गुरुग्राम में कार ने बाइक को मारी टक्कर: एक युवक की मौत, एक घायल, खाना खाने जा रहे थे दोनों – gurugram News


गुरुग्राम में बीएमडल्यूडी की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

हरियाणा के गुरुग्राम में ग्वाल पहाड़ी के पास रॉन्ग साइड में तेज रफ्तार दौड़ रही बीएमडब्ल्यू कार ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद भी कार ड्राइवर नहीं रुका और उसने बाइक सवार दोनों युवकों को कुचल दिया।

.

इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से एक की मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई तो मौका देखकर आरोपी BMW कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी।

गुरुग्राम में ग्वाल पहाड़ी के पास हादसे के बाद उल्टी पड़ी बाइक।

खाना खाने आए थे दोनों युवक

सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को दी शिकायत में बुलंदशहर निवासी दीपक ने बताया कि वह दिल्ली के छत्तरपुर भाटी माईन्स में किराए पर रहता है और इवेंट कंपनी में काम करता है।

उसके साथ ही गांव सुहाना जिला गाजियाबाद का विक्की कुमार (28 वर्ष) भी कार्यरत है। 12 मार्च की रात साढ़े बजे वह अपने दोस्त विक्की की बाइक पर बैठकर गुरुग्राम में खाना खाने के लिए आ रहे थे।

गुरुग्राम में ग्वाल पहाड़ी के पास इसी बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक को टक्कर मारी।

कार ने सामने से मारी टक्कर

रात करीब 11.30 PM पर ग्वाल पहाड़ी के नजदीक अडाणी कम्पनी के पास सामने से रॉन्ग साइड से एक कार तेज रफ्तार से आती नजर आई। कार के ड्राइवर ने बाइक को सामने से सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वे दोनों बाइक सहित सड़क पर गिर गए। बाइक को विक्की चला रहा था, तो उसे काफी चोट आई थी। गाड़ी का नम्बर देखने पर HP38E 0077 था और यह कार BMW थी।

इलाज के दौरान हुई मौत

हादसे में उसके हाथ पैर, मुहं पर चोट आई। जबकि विक्की के सिर में और छाती मे गम्भीर चोट लगी थी। कुछ देर में ही मौके पर पुलिस आ गई और उन्हें इलाज के लिए मरेंगो एशिया अस्पताल सेक्टर 56 ले जाया गया। उसके बाद विक्की को इलाज के लिए सफदरजंग दिल्ली अस्पताल में रेफर किया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

गुरुग्राम में ग्वाल पहाड़ी के पास इस बाइक पर सवार थे दीपक और विक्की

आरोपी कार ड्राइवर के खिलाफ के स दर्ज

जांच अधिकारी चंदगी राम ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। इस हादसे में विक्की की मौत हो गई है। कार ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। कार को जब्त कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ लिया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version