Homeबिहारभोजपुर में जंगली सुअर ने 10 लोगों को काटा: तीन गांव...

भोजपुर में जंगली सुअर ने 10 लोगों को काटा: तीन गांव के लोगों ने मिलकर जानवर को मार डाला, 2 घंटे तक करनी पड़ी मशक्कत – Bhojpur News


भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में शनिवार की देर शाम जंगली सुअर ने तीन गांवों के पिता-बेटे समेत करीब 10 को लोगों काटकर बुरी तरह घायल कर दिया। इस दौरान सुअर के आतंक से 3 गांवों में अफरा-तफरी का आलम रहा, इसके बाद तीनों गांवों के ग्राम

.

घायलों को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती।

सुअर ने अचानक हमला कर दिया

घायलों में चांदी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी स्व इंद्र देव चौहान के 60 वर्षीय बेटे पुनपुन चौहान, उनके 16 वर्षीय बेटे डब्लू कुमार, अन्य गांव के 15 वर्षीय ब्लाडर कुमार, 20 वर्षीय अमित कुमार समेत अन्य दस लोग शामिल हैं।

इधर, घटना की जानकारी देते हुए डब्लू ने बताया कि अपने पिता के साथ बाहर बैठे थे। इसी बीच जंगली सुअर ने अचानक हमला कर दिया। भागने की कोशिश कर ही रहे थे, तभी मेरे जांघ को अपने दांतों से दबाकर पटक दिया।

सुअर के हमले को देखते हुए जब मेरे पिता जी बचाने गए थे उन्हें भी सुअर ने अपने बड़े बड़े दांतों से नोच दिया। इसके बाद वहां से भागते हुए गांव एवं अन्य गांवों के करीब 10 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया। गांव में दहशत का माहौल हो गया था।

इसके बाद ग्रामीणों ने सुअर को मारने का प्लान बनाया और काफी मशक्कत के बाद उसे मौत के घाट उतारा गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस की। वही ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने बताया कि युवक के पैर का जांघ काफी डैमेज हो गया है। सभी का प्राथमिक उपचार कर दिया गया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version