गुरुग्राम के कासन गांव के तालाब में डूबे व्यक्ति को तलाश कर रहे रेस्क्यू टीम के सदस्य।
गुरुग्राम के कासन गांव में दोपहर साढ़े तीन बजे एक युवक गांव के तालाब में डूब गया। 24 साल के युवक रोहित को राहगीरों ने जब उसे डूबते देखा तो ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक को तलाश करने का अभियान शुरू किया।
.
जब रोहित का पता नहीं चला तो इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही मानेसर से फायर ब्रिगेड की टीम और आईएमटी मानेसर के कार्यवाहक एसएचओ अजय मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम के सदस्य युवक की तलाश कर रहे हैं। वहीं गोताखोरों की सहायता के लिए एसडीआरएफ को कॉल किया गया है।
गुरुग्राम के कासन गांव में तालाब में डूबे युवक की तलाश करते रेस्क्यू टीम के सदस्य।