पीलीभीत3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब के बटाला जिले में किलाल लाल सिंह पुलिस स्टेशन पर सोमवार तड़के खालिस्तानी आतंकियों ने हमला किया। हमलावरों ने इसे पीलीभीत में हुए खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर का बदला बताया है। इस घटना के बाद पीलीभीत पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
23 दिसंबर को पीलीभीत और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन खालिस्तानी आतंकी मारे गए थे। इनमें गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह शामिल थे। तीनों गुरदासपुर जिले के रहने वाले थे।
एनकाउंटर के बाद से विभिन्न आतंकी संगठन लगातार धमकियां दे रहे हैं। खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी वीडियो जारी कर धमकी दी थी। पीलीभीत के एसपी अविनाश पाण्डेय ने बताया कि पंजाब से मिली सूचना के बाद जिले के सभी थानों और पुलिस चौकियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही नेपाल सीमा पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।