Homeदेशगुरुग्राम में शराब कारोबारी की हत्या का VIDEO: ऑफिस में घुसकर...

गुरुग्राम में शराब कारोबारी की हत्या का VIDEO: ऑफिस में घुसकर बदमाशों ने गोली मारी, बचाने आए साथी पर भी फायरिंग – gurugram News


शराब कारोबारी को गोली मारते बदमाश।

हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार को बदमाशों ने शराब कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। कारोबारी का साथी भी गोली लगने से घायल हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिस समय हत्या हुई, कारोबारी ऑफिस में लेटा हु

.

हयातपुर निवासी बलजीत यादव (50) का टाइल, क्रेन और शराब का कारोबार है। उसका कुछ शराब कारोबारियों से विवाद हो गया था। चर्चा है कि इसी रंजिश में उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

3 तस्वीरों में पूरी घटना

दोनों युवक एक-एक कर कारोबारी बलजीत के ऑफिस में आए।

दोनों युवकों ने शर्ट के अंदर से पिस्टल निकालीं और फायरिंग कर दी।

शराब कारोबारी को गोली मारने के बाद भागते बदमाश।

बाइक पर आए थे दोनों बदमाश प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शाम 4 बजे बाबा जोतराम चौक पर शीतला फार्म हाउस पर बलदीप यादव के ऑफिस पर 2 बदमाश R-15 बाइक पर आए। उस समय बलजीत यादव चारपाई पर लेटा हुआ था। एक युवक गेट पर खड़ा था और ड्राइवर और कर्मचारी ऑफिस के अंदर ही थे। तभी 2 युवक ऑफिस में घुस आए। दोनों युवकों ने पिस्टल निकालकर बलजीत की तरफ गोलियां चलाईं।

ऑफिस में मौजूद दूसरे लोगों ने खुद को बचाने की कोशिश की। जब बलजीत के साथी रविंद्र ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने उस पर भी गोली चला दी। इसके बाद बदमाश वहां से गोलियां चलाते हुए फरार हो गए। कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां बलजीत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि साथी रविंद्र का इलाज चल रहा है। घटनास्थल से पुलिस को 2 खोल मिले हैं।

घटना के बाद बलजीत के ऑफिस में पहुंचे रिश्तेदार व अन्य।

पुलिस बोली- दूसरे ठेकेदार से विवाद हुआ पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार के मुताबिक बलजीत के परिजनों पुलिस को शिकायत दी है कि बलजीत झज्जर में शराब का ठेकेदार है। झज्जर में ही शराब के दूसरे ठेकेदार के साथ कोई विवाद हुआ था। इस कारण उसकी हत्या की गई है। घायल रविंद्र मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह पास में ही कार वर्कशॉप चलाता है।

शराब कारोबारी बलजीत यादव का फाइल फोटो।

पुलिस का कहना है कि वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिन्हें काबू करने के लिए गुरुग्राम पुलिस की विशेष टीमें भी गठित की जा चुकी है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करके मामले में नियमानुसार आगामी की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version