जहानाबाद के टेहटा थाना क्षेत्र में एक मरीज की मौत हो गई। इसके बाद डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप है। इमलिया मोड़ स्थित क्लिनिक में गंगासागर गांव के 50 साल के ब्रह्मदेव यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई।
.
शुक्रवार की देर शाम को तबीयत खराब होने पर ब्रह्मदेव को कुर्था बाजार स्थित डॉक्टर विमल वर्मा के क्लिनिक में लाया गया। डॉक्टर की ओर से इंजेक्शन लगाए जाने के बाद मरीज की हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।
भीड़ ने क्लिनिक में की तोड़फोड़
मौत की खबर सुनते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। गुस्साई भीड़ ने क्लिनिक में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। साथ ही दुकान के बाहर लगे सब्जी और गोलगप्पे के ठेले को भी नुकसान पहुंचाया।
घटना की सूचना मिलते ही टेहटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। हालात को देखते हुए जिले से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। एसडीओ और एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। डॉक्टर का लाइसेंस और मौत के कारणों की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।