गोरखपुर के अंतरराष्ट्रीय राइफल शूटर यशवीर सिंह ने तीन लोगों पर ईमेल हैक कर दो साल तक मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। मामले में साइबर अपराध थाने में करीन हाशमी, उमर काजी और साकीब के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
.
शूटिंग ग्रुप से शुरू हुई साजिश यशवीर सिंह, निवासी अहलदादपुर, ने बताया कि 12 मार्च 2021 को करीन हाशमी ने उन्हें गोरखपुर शूटिंग टीम के व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा। ग्रुप के एडमिन करीन और उमर थे। कुछ दिन बाद ग्रुप में 12 बोर के शूटिंग जैकेट का एक लिंक साझा किया गया, जो विदेश में महंगा होता है लेकिन यहां सस्ते दाम पर उपलब्ध बताया गया।
हैकिंग के जरिए डाटा चोरी लिंक पर क्लिक करने के बाद यशवीर से जीमेल अकाउंट की जानकारी मांगी गई। ओटीपी डालते ही उनका ईमेल, बैंक डिटेल, व्हाट्सएप चैट, फोटो और वीडियो समेत पूरा डाटा हैक कर लिया गया। इसके बाद हैकर्स ने फर्जी लिंक डिलीट कर दिया और 11 दिसंबर 2023 को यशवीर को ग्रुप से हटा दिया।
ब्लैकमेलिंग और मानसिक उत्पीड़न का आरोप यशवीर ने आरोप लगाया कि हैकर्स ने उनके दोस्तों से संपर्क कर गोपनीय बातें साझा करने का प्रयास किया। वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन पर तीन लोगों की मौजूदगी दिखती थी, जिससे उन्हें ब्लैकमेलिंग का शक हुआ। उन्होंने आशंका जताई कि उनका डाटा और निजी जानकारी सार्वजनिक या गलत इस्तेमाल की जा सकती है।
जनता दरबार में शिकायत के बाद पुलिस ने करीन हाशमी, उमर काजी और साकीब के खिलाफ केस दर्ज किया है। यशवीर ने मांग की है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि उनकी गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।