Homeराज्य-शहरग्राम पंचायत पठारी कला सचिव 5 हजार लेते पकड़ाया: मृत्यु प्रमाण...

ग्राम पंचायत पठारी कला सचिव 5 हजार लेते पकड़ाया: मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के एवज में मांगे थे पैस, आज रीवा लोकायुक्त की दूसरी कार्रवाई – Umaria News


उमरिया जिले में प्रभारी मंत्री के दौरे के बीच लोकायुक्त रीवा ने जिले में दूसरी कार्रवाई की है। पंचायत सचिव को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

.

लोकायुक्त पुलिस रीवा के निरीक्षक जियाउल हक ने बताया, मंगलवार को जनपद पंचायत करकेली के ग्राम पंचायत पठारी कला के सचिव रामू सोनी ने नत्थू लाल (45) निवासी मजवानी कला से उसके बेटे की मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए घूस मांगी थी। रीवा लोकायुक्त की टीम ने उमरिया बस स्टैंड में सचिव रामू सोनी को 5 हजार की घूस लेते गिरफ्तार किया है।

कार्रवाई करती रीवा लोकायुक्त की टीम।

नाथू लाल बैगा ने बताया कि मेरे बड़े बेटे राजकुमार बैगा की आकाशीय बिजली गिरने से 27 मार्च 2019 को मौत हो गई थी। जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना था। सचिव मुझसे पांच हजार रुपए मांग रहे थे।

आज की ये दूसरी कार्रवाई

आज ही इससे पहले लोकायुक्त ने जनपद पंचायत मानपुर के ग्राम पंचायत माला के सचिव सतोष सोनी को 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version