हापुड़ के प्रीत विहार स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में सोमवार को बड़े ही धूमधाम से विंटर कार्निवाल मनाया गया। इस दौरान छात्रों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं।
.
मुख्य अतिथि वीके शुंगलू प्रबंध समिति डीपीएस हापुड़, मधु शुंगलू, विशिष्ट अतिथि संजय शुंगलू द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके किया गया। अतिथियों का अभिनंदन स्वागत गीत के साथ हुआ। मुख्य अतिथि ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल वास्तव में शिक्षा का एक आशियाना ही है जहाँ पर पुस्तकीय ज्ञान के अतिरिक्त सांस्कृतिक शिक्षा तथा सर्वधर्म सम्भाव की भावना से छात्र-छात्राओं का शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक विकास भी किया जाता है।
स्कूल की प्रधानाचार्या मीना आनंद द्वारा अतिथियों को हरित स्मारिका भेंट की गई। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण भूत बंगला एवं स्कूल के अध्यापक अध्यापिकाओं, छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न मनोरंजक, आकर्षक उपहारों से सुसज्जित स्टॉल्स रहे। मेले में बच्चों ने अपने माता पिता के साथ मनोरंजन किया। कार्यक्रम में हापुड़वासियों के लिए बेबी शो, सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।