भूमि पूजन करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में 18 नए उद्योगों का भूमिपूजन किया। भिंड के मालनपुर में 1000 करोड़ रुपए की लागत से प्लाईवुड फैक्ट्री की स्थापना होगी। मुरैना में 11 और ग्वालियर में 7 रेडीमेड गारमेंट इकाइय
.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल अपने पुराने औद्योगिक वैभव की ओर लौट रहा है। उन्होंने बताया कि ये सभी रोजगारपरक उद्योग हैं। इनसे क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा और उनका जीवन स्तर सुधरेगा।
भिंड जिले के मालनपुर में कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इसके बाद वे बीजेपी के पिछोर विधायक प्रीतम लोधी के चचेरे भाई के निधन पर शोक व्यक्त करने जलालपुर रोड स्थित उनके निवास पर गए। मुख्यमंत्री ने बीजेपी पार्षद अनिल साखला से भी मुलाकात की। इसके बाद वे भोपाल के लिए रवाना हो गए।