Homeझारखंडधनबाद: एस.जे.ए.एस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने गोली से गंभीर रूप से घायल...

धनबाद: एस.जे.ए.एस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने गोली से गंभीर रूप से घायल मरीज की सफल सर्जरी कर बचाई जान

धनबाद के एस.जे.ए.एस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने एक बार फिर अपने चिकित्सा कौशल का प्रदर्शन करते हुए तोपचांची के फल व्यवसायी की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल जबड़े की सफल सर्जरी कर उसकी जान बचाई। मरीज को दाहिने जबड़े के पिछले हिस्से में गोली लगी थी, जिससे जबड़े की हड्डी टूट गई और गर्दन की दो प्रमुख रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचा। हालांकि, मुख्य रक्त वाहिका (कैरोटिड आर्टरी) केवल 2 सेंटीमीटर की दूरी पर होने के बावजूद सुरक्षित बच गई।

घटना के बाद मरीज को तुरंत एस.जे.ए.एस हॉस्पिटल लाया गया, जहां अत्यधिक रक्तस्राव को रोकने के लिए 2 यूनिट रक्त चढ़ाया गया। हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बिना देर किए ऑपरेशन शुरू किया और रक्त वाहिकाओं से हो रहे रक्तस्राव को रोकते हुए जबड़े की हड्डी के टूटे टुकड़ों को निकाला। सर्जरी के बाद सीटी स्कैन के माध्यम से सुनिश्चित किया गया कि कोई और रक्तस्राव या हड्डी का टुकड़ा शेष न रहे।चार दिन के अंदर मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और अब वह पूरी तरह स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जीने में सक्षम है।

एस.जे.ए.एस हॉस्पिटल ने फिर रचा इतिहास

अस्पताल के सीईओ डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा,”हमारा अस्पताल एक बार फिर गोली लगने से घायल मरीज की जान बचाने में सफल रहा। इस सर्जरी ने यह साबित किया है कि अब धनबाद में भी जटिल और गंभीर मामलों का सफल इलाज संभव है। सही समय पर चिकित्सा सहायता से मरीज की जान बचाई जा सकती है, और हमारी टीम ने इसमें बेहतरीन प्रयास किया।”धनबाद में इस तरह की उन्नत चिकित्सा सेवाएं अब लोगों को जीवन रक्षक सुविधा देने में सक्षम हैं।

https://vandebharattv.com/wp-content/uploads/2025/03/VID-20250328-WA0147.mp4

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version