तेल अवीव11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खुफिया एजेंसी शिन बेट के चीफ रोनन बार को बर्खास्त कर दिया है। शुक्रवार को कैबिनेट ने नेतन्याहू के फैसले का सर्वसम्मति से समर्थन किया। इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी घोषणा की।
इजराइल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब सरकार ने घरेलू सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख को उसके पद से हटाया है। शिन बेट चीफ के तौर पर रोनन का आखिरी दिन 10 अप्रैल होगा। इससे पहले सरकार ने उनकी बर्खास्तगी के लिए 20 अप्रैल की तारीख तय की थी, जिसे बदल दिया गया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि अगर रोनन की जगह नई नियुक्ति हो जाती है तो वे उससे पहले भी पद छोड़ सकते हैं।
नेतन्याहू बोले- हमास के हमले के बाद रोनन पर से भरोसा खोया
रोनन को पद से हटाने के लिए गुरुवार देर रात कैबिनेट की बैठक शुरू हुई थी। इस बैठक में नेतन्याहू ने कहा,
7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद उन्होंने रोनन पर से भरोसा खो दिया। रोनन एजेंसी को फिर से मजबूत करने के लिए सही व्यक्ति नहीं हैं।
नेतन्याहू ने आरोप लगाया कि हमास के साथ बंधकों की रिहाई से जुड़ी बातचीत में रोनन का नजरिया नरम था और वे आक्रामक नहीं थे। उन्होंने दावा किया किजब से रोनन की जगह शिन बेट के एक दूसरे सीनियर अधिकारी को बातचीत में शामिल किया है, तब से सूचनाओं के लीक होने में भारी कमी आई है और सफल वार्ताओं के जरिए हम बंधकों को छुड़ाने में कामयाब हुए हैं।
हालांकि जनवरी हमास के साथ हुई सीजफायर और बंधकों की रिहाई की डील के वक्त रोनन बातचीत में शामिल थे। उन्हें टीम से नहीं हटाया गया था।
रोनन बोले- नेतन्याहू देश को कमजोर कर रहे
कैबिनेट बैठक के दौरान शिन बेट ने मंत्रियों को रोनन का पत्र भेजा। इसमें उन्होंने बैठक में शामिल होने से इनकार करते हुए हुए अपनी बर्खास्तगी को खारिज किया। रोनन ने सरकार के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि यह शिन बेट के कार्यों को बाधित करने का प्रयास है।
रोनन ने पत्र में चेतावनी दी कि नेतन्याहू देश को अंदरूनी और बाहरी स्तर पर कमजोर कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नेतन्याहू ने उन्हें और मोसाद प्रमुख डेविड बारनेआ को बंधक वार्ता से हटाकर पूरी प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाया।
रोनन ने बताया खुफिया एजेंसी शिन बेट इस वक्त इजराइली सरकार के फैसलों को प्रभावित करने में कतर के दखल की गहन जांच कर रही है।
उन्होंने कहा कि उनकी बर्खास्तगी की वजह निजी और संस्थागत हितों के टकराव हैं। यह देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।
क्या है शिन बेट और इसका क्या काम है?
शिन बेट इजराइल की घरेलू खुफिया एजेंसी है। इसका मुख्य काम आतंकवादी गतिविधियों से लड़ना, देश के भीतर सुरक्षा बनाए रखना और सरकार के लिए अहम खुफिया जानकारी जुटाना है।
इसका काम अमेरिका की FBI या भारत की IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो) जैसा है, लेकिन यह मुख्य रूप से इजराइल और फिलिस्तीन से जुड़े मामलों पर नजर रखती है। रोनन बार 2021 में शिन बेट के प्रमुख बने थे और वे काफी अनुभवी खुफिया अधिकारी माने जाते हैं।