ग्वालियर में हजीरा थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिरला नगर लाइन नंबर तीन में छापा मारा। यहां से 66 हजार रुपए की अंग्रेजी, देशी और कच्ची शराब बरामद की गई।
.
पुलिस को देखते ही मौके पर मौजूद तस्कर राहुल मीणा दीवार फांदकर फरार हो गया। जांच में पता चला कि राहुल के खिलाफ इसी साल चार मामले दर्ज हैं। जेल से छूटने के बाद वह फिर से शराब की तस्करी शुरू कर देता है।
हजीरा थाना प्रभारी शिव मंगल सिंह सेंगर के मुताबिक, बीती रात सूचना मिली थी। एसआई अशोक सिंह के नेतृत्व में टीम ने हेमू चौधरी के मकान पर दबिश दी। मकान की तलाशी में हर कमरे से शराब का जखीरा मिला।
सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि पुलिस ने राहुल मीणा और हेम सिंह चौधरी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।