Homeमध्य प्रदेशग्वालियर में अवैध शराब का भंडाफोड़: पुलिस की छापेमारी में 66...

ग्वालियर में अवैध शराब का भंडाफोड़: पुलिस की छापेमारी में 66 हजार की शराब जब्त, आदतन तस्कर दीवार फांदकर भागा – Gwalior News



ग्वालियर में हजीरा थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिरला नगर लाइन नंबर तीन में छापा मारा। यहां से 66 हजार रुपए की अंग्रेजी, देशी और कच्ची शराब बरामद की गई।

.

पुलिस को देखते ही मौके पर मौजूद तस्कर राहुल मीणा दीवार फांदकर फरार हो गया। जांच में पता चला कि राहुल के खिलाफ इसी साल चार मामले दर्ज हैं। जेल से छूटने के बाद वह फिर से शराब की तस्करी शुरू कर देता है।

हजीरा थाना प्रभारी शिव मंगल सिंह सेंगर के मुताबिक, बीती रात सूचना मिली थी। एसआई अशोक सिंह के नेतृत्व में टीम ने हेमू चौधरी के मकान पर दबिश दी। मकान की तलाशी में हर कमरे से शराब का जखीरा मिला।

सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि पुलिस ने राहुल मीणा और हेम सिंह चौधरी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version