Homeउत्तर प्रदेशघरों की छतों पर तो नहीं हैं पत्थरों के ढेर: आगरा...

घरों की छतों पर तो नहीं हैं पत्थरों के ढेर: आगरा पुलिस कमिश्नरेट जुमे की नमाज पर एलर्ट मोड पर, इंटेलीजेंस सक्रिय – Agra News


मस्जिदों के पास जुमे की नमाज के वक्त पुलिस तैनात रहेगी

आगरा में वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सुरक्षा सख्त कर दी गई है। कमिश्नरेट में भी पुलिस एलर्ट मोड पर है। मुख्यालय से छुटि्टयां कैंसिल कर दी गई हैं। घनी बस्तियों में गश्त लगाई जा रही है। सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। घनी बस्तियों में ड्रोन से नजर रखी

.

थाना ताजगंज में मीटिंग करते एसीपी ताज सुरक्षा

ड्रोन से रहेगी नजर पुलिस घनी बस्तियों में ड्रोन से नजर रखेगी। किसी छत पर अगर पत्थर दिखाई दिए तो पुलिस उसे हटवाएगी। कहीं पत्थरों का ढेर होगा तो भी पुलिस उसे हटवाएगी। हर पुलिसकर्मी को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। कोतवाली और ताजगंज क्षेत्र में एसीपी कोतवाली, एसीपी ताजगंज ने थाना परिसर में गोष्ठी आयोजित कर मुस्लिम समाज से संवाद कर शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं सौहार्द कायम रखने की अपील की।

घनी बस्तियों में लगातार पैदल गश्त की जा रही है

सख्ती से निपटा जाएगा पुलिस आयुक्त रविंद्र जे. गौड ने बताया कि वक्फ बिल के चलते सुरक्षा बढ़ाई गई है। तीनों डीसीपी को निर्देश हैं कि हर सूचना को गंभीरता से लेना है। कोई माहौल खराब करने का प्रयास करे तो उससे सख्ती से निपटा जाए। पुलिस को बताया गया है कि उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए जो बिल को लेकर भ्रम पैदा करने का प्रयास करें। अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल है। वक्फ संपत्तियों के मुतव्वलियों से लगातार संपर्क है।

मस्जिदों के पास रहेगी पुलिस जुमे की नमाज के समय शुक्रवार को मस्जिदों के आसपास पुलिस की सुरक्षा रहेगी। एलआईयू को सक्रिय किया गया है। नमाज के बाद या पहले कोई विरोध करता है, तो पुलिस एक्शन लेगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version