Homeछत्तीसगढमौसम का हाल: 5 दिनों में तापमान आठ डिग्री तक गिरा,...

मौसम का हाल: 5 दिनों में तापमान आठ डिग्री तक गिरा, पूरे हफ्ते रहेगी गर्मी से राहत – Raipur News



आसमान में बादल और प्रदेश में कहीं-कहीं पर हो रही बारिश का असर गुरुवार को राजधानी रायपुर में भी रहा। राजधानी रायपुर में तो 5 दिनों में दिन का 8 डिग्री तक गिर गया। पिछले हफ्ते जहां तेज गर्मी थी, वहीं अभी तापमान गिरने के कारण गर्मी से राहत है। अगले दो

.

मौसम विभाग के अनुसार अभी उत्तरी तटीय आंध्रप्रदेश और उससे लगे ओडिशा के आसपास ऊपरी हवा का एक चक्रवात बना हुआ है। इस सिस्टम के कारण समुद्र से बड़ी मात्रा में नमी आ रही है। राजधानी रायपुर में गुरुवार को मौसम थोड़ा ठंडा रहा। इस दौरान दिन का तापमान 34 डिग्री रिकार्ड किया गया।

यह सामान्य से 4.5 डिग्री कम है। रात में भी अपेक्षाकृत कम गर्मी रही। न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से सिर्फ दो डिग्री ज्यादा रहा। शहर में सुबह हवा में नमी 58 फीसदी थी। शाम तक यह 48 प्रतिशत के आसपास रिकार्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार 4 अप्रैल को रायपुर में हल्के बादल रहेंगे। कहीं-कहीं पर एकाध बार गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। बस्तर के नांगुर में 10 मिमी बारिश हुई। बिलासपुर में 1.6 और जगदलपुर में हल्की बूंदाबांदी हुई। गुरुवार को दिन में पेंड्रारोड में हल्की बूंदाबांदी रिकार्ड की गई। प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version