Homeराज्य-शहरचंडीगढ़ के सेक्टर-29 हाईस्कूल में 2 टीचर भिड़े: एक ने लात...

चंडीगढ़ के सेक्टर-29 हाईस्कूल में 2 टीचर भिड़े: एक ने लात तो दूसरे ने उठाकर मारी कुर्सी; वीडियो वायरल, डीएसई ने दिए जांच के आदेश – Chandigarh News


चंडीगढ़ के सरकारी हाई स्कूल सेक्टर-29 में 2 टीचर आपस में लड़ते हुए।

चंडीगढ़ के सरकारी हाई स्कूल सेक्टर-29 के 2 टीचरों के बीच ड्यूटी और पीरियड एडजस्टमेंट को लेकर मारपीट का वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों टीचर एक-दूसरे को लात-घूंसे मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन हरसु

.

जानकारी के अनुसार यह मामला 23 अप्रैल का है, लेकिन उस दौरान स्कूल की ओर से इसकी भनक तक नहीं लगने दी गई। अब इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि सुबह का समय था और लाइब्रेरी में कई टीचर बैठे हुए थे। वीडियो में सुबह की प्रार्थना की आवाज भी सुनाई दे रही है। उसी दौरान एक टीचर कुर्सी से उठकर पीछे की ओर भागता है और पीछे खड़े एक अन्य टीचर को लात मारता है।

एक टीचर कुर्सी उठाकर मारता हुआ।

इसके बाद दूसरा टीचर भी कुर्सी उठाकर मारता है। काफी देर तक दोनों में लात-घूंसे चलते हैं। फिर वहां मौजूद अन्य टीचर झगड़ा छुड़वाते हैं।

वहीं जब टीचर संजय से बात की तो उसने कहा कि उन्होंने अपना पक्ष विभाग को लिखकर दे दिया है और दूसरा अरूण का मोबाइल फोन स्विच आफ आ रहा था।

दोनों टीचरों को छुड़वाते हुए अन्य टीचर।

पता चला है कि जिन टीचरों के बीच झगड़ा हुआ है, उनके नाम अरुण कुमार और संजय हैं और एक संस्कृत दूसरा गणित के टीजीटी टीचर हैं।

एक टीचर ने मारी दूसरे टीचर के लात।

चंडीगढ़ की ‘आई एम जोडियन’ संस्था के अध्यक्ष तनेजा।

वहीं, इस मामले पर चंडीगढ़ की ‘आई एम जोडियन’ संस्था के अध्यक्ष तनेजा ने कहा कि स्कूल में हम बच्चों को शिक्षा और अनुशासन सिखाने के लिए भेजते हैं। अगर स्कूल में टीचर ही आपस में मारपीट करेंगे तो वे बच्चों को क्या सिखाएंगे, इस मारपीट का छोटे और बड़े बच्चों पर क्या असर पड़ेगा। इसे लेकर चंडीगढ़ स्कूल एजुकेशन विभाग को सख्त नियम बनाने चाहिए और इन टीचरों के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version