दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नोएडा प्राधिकरण को अवार्ड देते राज्य मंत्री व अन्य।
नोएडा प्राधिकरण को भारत सरकार और यूनेस्को द्वारा संयुक्त रूप से वर्ड वाटर अवॉर्ड 2024-25 की दो अलग-अलग श्रेणियों में बेस्ट एसटीपी (पब्लिक) कॉमनडेबल और बेस्ट इंटीग्रेटेड वाटर मैनेजमेंट पब्लिक में वाटर वॉरियर के रूप में विजेता चयनित किया गया है। सोमवार
.
इस मौके पर आरपी सिंह ने बताया कि वर्तमान में नोएडा में कुल चार सीवर डिस्ट्रिक्ट के द्वारा 8 सीवेज शोधन संयंत्र काम कर रहे है। सभी संचालित प्लांट की क्षमता 411 एमएलडी की है। सभी प्लांट पर स्टेज-1,2,3 के तहत पूर्ण क्लोरिनेशन के साथ टर्शरी ट्रीटमेंट प्लांट के साथ है। ये सभी सीपीसीबी सर्वर पर ऑनलाइन भी है। इन सभी से कुल 260 एमएलडी का ट्रीटेड वॉटर मिलता है। इसमें 75 एमएलडी पानी का प्रयोग सिंचाई में किया जाता है। सेक्टर-54 में बनाए गए वेटलैंड में 20 एमएलडी ट्रीटेड पानी का प्रयोग किया जाता है।
इसके अलावा शहर में जलापूर्ति मांग 415 एमएलडी के सापेक्ष 6 रेनीवेल जो अक्रियाशील थे। उनको विकास कार्य दोबारा से करवाकर 5 रेनीवेल को ठीक किया गया। इससे मिलने वाली पानी का टीडीएस करीब 240 से 400 तक है। इससे 120 एमएलडी पानी मिल रहा है। इसके अलावा बाकी 240 एमएलडी गंगाजल और शेष ट्यूबवेल पानी का प्रयोग किया जा रहा है।