अंबिकापुर में कबाड़ के लोहे का इस्तेमाल कर बनाया गया विश्व प्रसिद्ध एफिल टॉवर
नगर निगम पालिका अंबिकापुर द्वारा सेनेटरी पार्क में पुराने एसएलआरएम (SLRM) सेंटर की मरम्मत से निकले कबाड़ के लोहे का इस्तेमाल कर विश्व प्रसिद्ध एफिल टॉवर का प्रतिरूप तैयार किया गया है। वेस्ट टू वंडर थीम पर आधारित इस एफिल टॉवर का लोकार्पण सोमवार को महाप
.
अंबिकापुर नगर निगम द्वारा सेनेटरी पार्क में एफिल टॉवर बनाया गया है। वर्ष 2023 में दीपावली के दिन सेनेटरी पार्क में स्थित SLRM सेंटर में आग लग गई थी। इससे SLRM सेंटर को खासा नुकसान हुआ था। SLRM सेंटर की मरम्मत के दौरान बड़ी मात्रा में लोहे का कबाड़ निकला था। इस कबाड़ के लोहे से आकर्षक एफिल टॉवर का निर्माण सेनेटरी पार्क में बना दिया गया है।
कबाड़ के वस्तुओं से सजाया गया है पार्क
महापौर ने कहा-अंबिकापुर के लिए नया महापौर मंजूषा भगत और पार्षदों की मौजूदगी में सोमवार शाम एफिल टॉवर का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। एफिल टॉवर को रात में रोशन करने के लिए आकर्षक लाइटनिंग भी की गई है। लोकार्पण के मौके पर महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस तरह का पहला निर्माण हुआ है। यह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा।
10 वर्ष पूर्व बना था सेनेटरी पार्क अंबिकापुर में स्वच्छता प्रबंधन का कार्य वर्ष 2015 में शुरू किया गया था। तत्कालीन कलेक्टर ऋतु सेन की पहल पर कचरे के डंपिंग यार्ड को सेनेटरी पार्क का स्वरूप दिया गया। यह सेनेटरी पार्क शहर के लिए आकर्षण का केंद्र है।
वर्तमान में सेनेटरी पार्क को और अधिक सुंदर बनाने के लिए पुराने टायर, बोतलें, साइकिल रिंग आदि का भी प्रयोग किया गया है। इस पहल का उद्देश्य न केवल कचरे के पुनः उपयोग को बढ़ावा देना है, बल्कि शहरवासियों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक का संदेश देना है।