Homeराज्य-शहरचाचा ने भतीजे पर किया जानलेवा हमला: चचेरे भाई की चोरी...

चाचा ने भतीजे पर किया जानलेवा हमला: चचेरे भाई की चोरी की हरकत पर ऐतराज जताना पड़ा महंगा; जिला अस्पताल रेफर – Satna News



सतना जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में चचेरे भाई की हरकतों पर ऐतराज जताना एक युवक को महंगा पड़ गया। उस पर चाचा और चचेरे भाई ने मिलकर कुल्हाड़ी-डंडे से हमला कर दिया। युवक को गंभीर चोट आई हैं।

.

जानकारी के मुताबिक, सिंहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुरुषोत्तमपुर निवासी रामभद्र पिता रामदयाल तिवारी (40) पर उसके चाचा दयाराम तिवारी और चचेरे भाई लक्ष्मी तिवारी ने डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

बुधवार को जिस वक्त हमला हुआ रामभद्र अपने बेटे को ट्यूशन क्लास में छोड़ कर वापस लौट रहा था। घटना में रामभद्र गंभीर घायल हो गया, उसे सतना जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घायल रामभद्र ने बताया कि वह मुंबई में रहता है। कुछ दिन पहले चचेरा भाई लक्ष्मी उसके पास मुंबई आया था। उसने वहां 7 मोबाइल फोन चोरी कर लिए थे। इस घटना के बाद उसने लक्ष्मी को भगा दिया था। तब से चाचा दयाराम और लक्ष्मी दोनों रंजिश मानने लगे थे।

रामभद्र कुछ दिन पहले ही मुंबई से अपने गृह ग्राम पुरुषोत्तमपुर आया था। बुधवार को वह अपने बेटे को ट्यूशन के लिए छोड़ने गया था। लौटते समय रास्ते मे ही चाचा और उनका बेटा मिल गया और दोनों ने मिलकर हमला कर दिया। घटना की सूचना सिंहपुर थाना पुलिस को दे दी गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version