Homeउत्तर प्रदेशचित्रकूट में ई-रिक्शा जब्ती के बाद चालक की मौत: 50 हजार...

चित्रकूट में ई-रिक्शा जब्ती के बाद चालक की मौत: 50 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप, एडीएम की अध्यक्षता में हुई जांच – Chitrakoot News


जितेंद्र कुमार | चित्रकूट4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चित्रकूट में एक ई-रिक्शा चालक की मौत के मामले में जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी गई है। एसडीएम कॉलोनी निवासी फूलचंद्र जायसवाल की खुदकुशी की जांच एडीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने की है।

घटना 6 मार्च की है, जब परिवहन विभाग और पुलिस की टीम ने शहर में चेकिंग अभियान चलाया। मृतक के भाई कन्हैया जायसवाल के अनुसार, परिवहन विभाग की टीम ने फूलचंद्र का ई-रिक्शा जब्त कर कोतवाली में खड़ा करा दिया। आरोप है कि रिक्शा छोड़ने के एवज में अधिकारियों ने 50 हजार रुपये की मांग की। इससे परेशान होकर फूलचंद्र ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।

डीएम शिवशरणप्पा जीएन के आदेश पर गठित जांच कमेटी ने एआरटीओ विवेक शुक्ला से पूछताछ की कि किस शासनादेश के तहत कार्रवाई की गई। पीटीओ दीप्ति त्रिपाठी से रिश्वत मांगने के आरोपों पर स्पष्टीकरण मांगा गया। जांच में कोतवाली पुलिस टीम के सदस्यों के बयान और सीसीटीवी फुटेज को भी शामिल किया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version