चित्रकूट की पवित्र मंदाकिनी नदी में सोमवार को एक महिला का शव मिला। नदी की सफाई कर रहे नाविकों को भरत घाट के बड़े पुल के नीचे कीचड़ में यह शव दिखाई दिया। नाविकों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया। शव मिलने की खबर फैलते ही घाट पर स्थानीय लोगों की
.
पुलिस शिनाख्तगी में जुटी टीआई डी.आर. शर्मा ने बताया कि शव की स्थिति से लग रहा है कि महिला ने रविवार रात को बड़े पुल से कूदकर आत्महत्या की होगी। शव ज्यादा पुराना नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जानकीकुंड अस्पताल भेज दिया है। पुलिस आसपास के इलाकों में महिला की पहचान के लिए जांच कर रही है।