सतना रेलवे स्टेशन परिसर के माल गोदाम के पास पैसों के बंटवारे को लेकर एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की हत्या कर दी।
.
जीआरपी चौकी प्रभारी राजेश राज के अनुसार, 35 वर्षीय रोहित उर्फ मुस्सू चौधरी और 27 वर्षीय जितेंद्र उर्फ जित्तू समुन्द्रे दोस्त थे। दोनों पहले माल गोदाम में पल्लेदारी का काम करते थे, लेकिन कुछ महीनों से इन्होंने चोरी करना शुरू कर दिया था। 12 जनवरी की रात दोनों ने चोरी का एक मोबाइल बेचा और शराब पी। इसके बाद बचे हुए पैसों के बंटवारे को लेकर विवाद करने लगे। इस बीच जितेंद्र ने गुस्से में रोहित के सिर पर पत्थर से वार कर दिया। जब रोहित गिर गया तो आरोपी ने पास पड़े बड़े पत्थर से उसका सिर कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सुबह घटना का पता चलने के बाद जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर जांच शुरू की और रेलवे कॉलोनी काली मंदिर के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।