रोहित कुमार 15 जनवरी की सुबह स्कूल के लिए निकला, लेकिन वहां नहीं पहुंचा। (फाइल)
झारखंड के कोडरमा जिले में एक 10 वर्षीय बच्चे की रहस्यमयी गायब होने का मामला सामने आया है। तिलैया थाना क्षेत्र के असनाबाद निवासी मजदूर रंजीत यादव का पुत्र रोहित कुमार 15 जनवरी की सुबह स्कूल के लिए निकला, लेकिन वहां नहीं पहुंचा।
.
घटना की जानकारी देते हुए पिता रंजीत यादव ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे उनके दोनों बेटे रोहित और मोहित स्कूल के लिए साथ निकले थे। रास्ते में रोहित ने अपने छोटे भाई मोहित से कहा कि तुम आगे बढ़ो, मैं पीछे से आ रहा हूं। करीब 11 बजे स्कूल से फोन आया कि रोहित स्कूल नहीं पहुंचा है।
पिता ने तिलैया थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई
परिवार ने तुरंत बच्चे की तलाश शुरू की। आस-पड़ोस, रिश्तेदारों और रोहित के दोस्तों से पूछताछ की गई, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। देर शाम से रात तक खोजबीन के बाद भी जब बच्चे का कुछ पता नहीं चला, तो गुरुवार को पिता ने तिलैया थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
दिहाड़ी मजदूर रंजीत यादव की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। बेटे के लापता होने से परिवार में मातम छाया हुआ है। रोहित की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।