छपरा के नगर थाना क्षेत्र में स्थित नगरपालिका चौक पर गुरुवार की शाम एक साइकिल चोर को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। घटना गंगा गोपाल कॉम्प्लेक्स स्थित आईसीएल कोचिंग संस्थान के पास की है, जहां चोर छात्रों की साइकिल चुराकर भाग रहा था। पकड़े गए चो
.
घटना उस समय हुई जब कोचिंग के छात्र अपनी साइकिल पार्क करके पढ़ने गए थे। चोर ने मौका देखकर साइकिल चुराने की कोशिश की, लेकिन एक छात्र की नजर उस पर पड़ गई। छात्र के शोर मचाने पर आसपास के दुकानदारों ने चोर को पकड़ लिया।
इसके बाद कोचिंग के शिक्षक और छात्रों ने चोर की जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस आरोपी को थाने ले गई।
बढ़ रही चोरी की घटनाएं
स्थानीय लोगों ने बताया कि छपरा के शहरी क्षेत्र, विशेषकर कोचिंग संस्थानों के आसपास साइकिल चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। पहले भी नगरपालिका चौक के आसपास से कई साइकिल और बाइक चोरी की शिकायतें थाने में दर्ज कराई जा चुकी हैं, जिसके कारण लोग अब काफी सतर्क हो गए हैं।
आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई
नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मीडिया के माध्यम से मेरे पास वीडियो आया है फ़िलहाल कोई आवेदन नही मिला है। घटनास्थल पर पुलिस की टीम जाकर पूछताछ करेगी। दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी