नाथूसरी चोपटा पंचायत एवं खंड विकास कार्यालय में आयोजित बैठक में मौजूद सदस्य।
हरियाणा के सिरसा जिले के नाथूसरी चोपटा पंचायत एवं खंड विकास कार्यालय में वीरवार को महत्वपूर्ण बैठक कोरम पूरा न होने के कारण स्थगित करनी पड़ी। बैठक में कुल 30 सदस्यों में से केवल 13 सदस्य ही उपस्थित हुए। ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल की विशेष उपस
.
कोरम पूरा ना होने पर करनी पड़ी स्थगित
बैठक सुबह 11:15 बजे शुरू होनी थी। मौजूद सदस्यों में चेयरमैन सूरजभान बुमरा, वाइस चेयरमैन मांगेराम, सोनू रंधावा, पवन नेजिया, मुकेश कुमार, विकास जोगीवाला समेत कुछ अन्य सदस्य शामिल थे। काफी प्रतीक्षा के बाद भी जब आवश्यक संख्या पूरी नहीं हुई, तो बीडीपीओ सार्थक श्रीवास्तव ने बैठक को स्थगित करने का निर्णय लिया।
नई तारीख तय कर बैठक बुलाने का निर्णय
विधायक बैनीवाल ने कहा कि उन्हें बैठक के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगली बैठक में सभी मुद्दों पर आपसी सहमति से कार्य किए जाएंगे। बीडीपीओ ने घोषणा की कि अब 31 जनवरी के बाद नई तारीख तय कर बैठक बुलाई जाएगी। चेयरमैन सूरजभान बुमरा ने बैठक में पहुंचे सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।
चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के आरोप-प्रत्यारोप
उधर बीडीपीओ कार्यालय में बैठक के लिए पहुंचे विधायक भरत सिंह बैनीवाल, बीडीपीओ सार्थक श्रीवास्तव व अन्य सदस्यों की मौजूदगी में पंचायत समिति चेयरमैन सूरजभान बुमरा और वाइस चेयरमैन मांगेराम ने आपस में आरोप प्रत्यारोप लगाए। वाइस चेयरमैन मांगेराम ने कहा कि उन्हें विकास कार्यों की जानकारी नहीं दी जाती। जिस पर अध्यक्ष सूरजभान ने कहा कि सभी प्रकार की सूचनाएं सभी सदस्यों में सांझी की जाती हैं।
सभी को साथ लेकर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसी दौरान कोरम पूरा नहीं होने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया।
सभी को साथ लेकर काम किया जाएगा – सूरजभान
नाथूसरी चोपटा पंचायत समिति चेयरमैन सूरजभान ने कहा कि पंचायत समिति की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन बैठक को स्थगित कर दिया है। आगामी बैठक में आपसी सहमति से प्रस्ताव को पारित किए जाएंगे।
वहीं बीडीपीओ सार्थक श्रीवास्तव ने कहा कि नाथूसरी चोपटा पंचायत समिति के सदस्यों की बैठक बुलाई गई थी। बैठक के लिए निश्चित संख्याबल नहीं होने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया है। अब आगे बैठक जल्दी बुलाई जाएगी। जिसकी सूचना सभी सदस्यों को दे दी जाएगी।