Homeउत्तर प्रदेशचौक सर्राफा व्यापारियों ने धूमधाम से मनाई होली: 112 साल पुरानी...

चौक सर्राफा व्यापारियों ने धूमधाम से मनाई होली: 112 साल पुरानी ऐतिहासिक होली की परंपरा कायम – Lucknow News


चौक सर्राफा मार्केट में 112 साल पुरानी ऐतिहासिक होली परंपरा को इस साल भी बड़े धूमधाम से मनाया गया। चौक सर्राफा एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस भव्य होली उत्सव में सर्राफा व्यवसायियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रंगों की इस परंपरा को जीवंत बनाया।

.

इस उत्सव में व्यवसायियों, बच्चों और स्थानीय नागरिकों ने एक-दूसरे को गुलाल और रंग लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं। खास बात यह रही कि चौक सर्राफा मार्केट में आने वाला हर व्यक्ति रंगों में सराबोर होकर लौटा।

व्यवसायियों ने मिलकर मनाई रंगों की होली

कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रमुख सर्राफा व्यवसायियों में विनोद माहेश्वरी, आदेश जैन, अतुल गुप्ता, पंकज अग्रवाल, राजकुमार वर्मा, आनंद रस्तोगी, दीपू खत्री, देवेन्द्र रस्तोगी, अंकित मेहरोत्रा, संजय रस्तोगी, रजत यश और प्रेम ज्वेलर का नाम प्रमुख रहा। सभी ने मिलकर गुलाल उड़ाया, रंगों की बौछार की और पूरे बाजार में होली का उल्लास बिखेरा।

112 साल पुरानी परंपरा को सर्राफा बाजार ने जिंदा रखा

महामंत्री विनोद माहेश्वरी ने बताया कि चौक सर्राफा मार्केट की यह होली परंपरा 112 साल पुरानी है और हर साल इसे पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह आयोजन सर्राफा व्यापारियों की एकता, प्रेम और सद्भावना का प्रतीक है।

रंगों में सराबोर हुआ चौक बाजार

चौक सर्राफा मार्केट का यह ऐतिहासिक आयोजन एक बार फिर रंगों, प्रेम और भाईचारे के संदेश के साथ संपन्न हुआ। इस उत्सव में शामिल होकर व्यापारियों, स्थानीय नागरिकों और बच्चों ने भरपूर आनंद लिया और होली की शुभकामनाएं साझा कीं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version