छतरपुर में एक कंपनी द्वारा पैसा डबल करने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जेकेव्हीईको डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टरों ने करीब 500 लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है। पीड़ितों ने बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
.
इमलिया गांव के प्यारेलाल कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने 2013 में कंपनी में 17.5 लाख रुपए जमा किए थे। कंपनी ने 5 साल में पैसे डबल करने का वादा किया था। कंपनी के चार डायरेक्टर – आशीष चंद सैनी, फजल हसन खान, रमेश तिवारी और भवानीदीन रजक लोगों से पैसे जमा करवाने के बाद कंपनी का ऑफिस बंद कर फरार हो गए।
आरोप- शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
ललपुर की गिरजा कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने कंपनी में 25 हजार रुपए जमा किए थे। पीड़ितों का आरोप है कि थाने में कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोपियों को बुलाकर छोड़ दिया जाता है।
जांच जारी, जल्द होगी गिरफ्तारी
मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि मामले की जांच चल रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।