Homeपंजाबजगराओं में जेल से छूटी महिला तस्कर फिर गिरफ्तार: हेरोइन और नशीली...

जगराओं में जेल से छूटी महिला तस्कर फिर गिरफ्तार: हेरोइन और नशीली गोलियों समेत धरी गई, दो बार पहले भी जा चुकी जेल – Jagraon News



पुलिस की गिरफ्त में नशा तस्कर प्रेमो बाई।

जगराओं में एक महिला तस्कर को पुलिस ने नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रेमो बाई खोलियां वाला पुल, मलासिया बाझन सिधवां बेट की रहने वाली है। महिला पहले भी दो बार जेल जा चुकी है।थाना सिधवां बेट के एएसआई सुखमंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ट

.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि प्रेमो बाई जमानत पर छूटने के बाद फिर से नशे का कारोबार कर रही है। सूचना के अनुसार वह नशीले पदार्थों के साथ नहर की पटरी वाले रास्ते से खोलिया वाला पुल की तरफ जा रही थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को पकड़ लिया।

महिला पुलिस कर्मियों ने जब तलाशी ली तो उसके पास से 15 ग्राम हेरोइन और 200 नशीली गोलियां बरामद हुईं। पुलिस ने मौके पर ही मामला दर्ज कर लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है और पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से नशा तस्करी के बड़े नेटवर्क का पता चल सकता है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version