Homeझारखंडजनता दरबार में उठी मुआवजा घोटाले और संपत्ति धोखाधड़ी की गूंज, अपर...

जनता दरबार में उठी मुआवजा घोटाले और संपत्ति धोखाधड़ी की गूंज, अपर समाहर्ता ने दिया कार्रवाई का भरोसा

धनबाद, 4 अप्रैल 2025:धनबाद में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार ने आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान भूमि अधिग्रहण, संपत्ति धोखाधड़ी, शिक्षा और मूलभूत सेवाओं से जुड़ी कई गंभीर शिकायतें सामने आईं।मुआवजा गलत व्यक्ति को दिए जाने की शिकायततोपचांची के रामाकुंडा से आई एक महिला ने आरोप लगाया कि डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) परियोजना के लिए अधिग्रहीत की गई उनकी पैतृक भूमि का मुआवजा गलत व्यक्ति को दे दिया गया। उन्होंने कहा कि वंशावली के आधार पर नोटिस जारी नहीं किया गया, जिससे उन्हें उनका वाजिब हक नहीं मिला।

30 लाख देने के बाद भी नहीं मिला घरएक अन्य शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें सेवानिवृत्ति पर मिले 32 लाख रुपये में से 30 लाख 60 हजार रुपये 28 अप्रैल 2023 को एक डेवलपर को दिए गए थे। यह रकम करमाटांड़, बलियापुर रोड में 8 कट्ठा जमीन और मकान के लिए दी गई थी। लेकिन न तो उन्हें जमीन मिली और न ही मकान। उल्टे डेवलपर अब अतिरिक्त 20 लाख रुपये की मांग कर रहा है।शैक्षणिक प्रमाणपत्र में नाम सुधार की भी शिकायतएसएसएलएनटी स्कूल, टेलीफोन एक्सचेंज रोड की एक छात्रा ने बताया कि इंटर नामांकन के दौरान उसका नाम गलत दर्ज कर दिया गया, जबकि मैट्रिक तक सभी दस्तावेज सही थे। कई बार आवेदन देने के बावजूद नाम सुधार नहीं किया जा रहा है।

अन्य शिकायतें भी आईं सामनेदरबार में ऑनलाइन लगान रसीद निर्गत नहीं होने, महुदा ग्रामीण जलापूर्ति योजना की क्षतिग्रस्त पाइपलाइन, जमीन लेन-देन में धोखाधड़ी, घनी आबादी वाले क्षेत्र में आरा मशीन कारखाना खोलने और पति के इलाज के लिए आर्थिक सहायता जैसे मुद्दे भी उठाए गए।अपर समाहर्ता ने सभी मामलों की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।जनता दरबार में बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे और अपनी समस्याएं सीधे प्रशासन के सामने रखीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version