जमीन पर कब्जा करने पहुंचे दबंग।
जमुई के लक्ष्मीपुर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के मंगरार मोड़ के पास खरीदी जमीन को जबरन हथियाने के मामले में फरियादी चन्दन सिंह पिता प्रेम शंकर सिंह ने जमुई एसपी को लिखित आवेदन देकर इस मामले में न्याय की गुहार लगायी गयी है। फरियादी मोहनपुर थाना क्षेत्र क
.
पीड़ित मंगरार गांव निवासी जागो सिंह ने बताया कि में मेरे पूर्वज ने आठ एकड़ जमीन हरिदयाल सिंह,बिजली सिंह, बैजनाथ सिंह,सुरेंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह से साल 1969 में खरीद थे। लगभग 55 साल से उक्त जमीन पर जोत अवाद कर रहे है। उक्त जमीन के सारा पेपर भी मेरे पास है।
एसपी से गुहार लगाने पहुंचे पीड़ित चन्दन सिंह।
लेकिन कुछ महीने से लगातार सुरेंद्र सिंह के पुत्र लक्ष्मण सिंह, झूलन सिंह और ललन सिंह के द्वारा मेरे जमीन पर 10-12 लोगो के साथ जमीन पर पहुंचकर गाली गलौज करते है और उक्त जमीन को छोड़ देने की धमकी दे रहे है। कुछ दिन पहले इन लोगों के द्वारा जमीन पर आकर गाली गलौज किया गया था ओर जमीन छोड़ देने का धमकी भी दिए, नहीं तो अंजाम बुरा होने की बात कही। जिसका वीडियो भी मेरे पास है।
जान से माने की दी धमकी
वीडियो में लक्ष्मण सिंह जो दबंग प्रवृत्ति के है। आवेदन में फरियादी ने बताया कि लक्ष्मण सिंह अपने आप को लोजपा (आर)का नेता बताता है। तुमको मारकर फेंक देंगे,मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। इस दौरान इनलोगों के द्वारा खेत में जोत के लिए चल रहे ट्रैक्टर को भी भगा दिया और मुझे मारने के लिए दौड़ा, हम भाग कर अपना जान बचाए।
फरियादित चंदन सिंह ने बताया कि मैं उसी दिन इस घटना की सूचना महनपुर थाना पुलिस को दी,लेकिन आज तक उन पर कोई कार्रवाई पुलिस के द्वारा नहीं किया गया है। फरियादी चंदन सिंह ने बताया कि किसी भी समय मेरे या मेरे परिवार के लोगों के साथ अप्रिय घटना भी घट सकती है।
फरियादी ने जमुई एसपी चंद्र प्रकाश से मामले को लेकर गुहार लगाई है। इस मामले में लक्ष्मण सिंह ने बताया कि हमारे पर लगाया गया सभी आरोप निराधार है।