12 जनवरी को तड़के सुबह एक युवती जब अपने घर से बस स्टैंड तरफ जा रही थी, उसी दौरान अचानक ही एक युवक उसके पास आया और छेड़खानी करने हुए उसका अपहरण करने की कोशिश की। युवती ने जैसे ही शोर मचाया तो आरोपी युवक उसके साथ मारपीट कर मौके से फरार हो गया। घटना का
.
आरोपी करुणा शंकर जिसने युवती के साथ छेड़खानी की थी।
ऐसे हुआ था घटनाक्रम
मंडला जिले के नैनपुर की रहने वाली 25 वर्षीय युवती जबलपुर में प्राइवेट जाॅब करती है। 12 जनवरी की सुबह वह अपने रूम से काम पर जाने के लिए निकली थी। जैसे ही युवती बस स्टैंड के गेट नंबर चार के पास पहुंची तभी आरोपी पास आया और महिला के साथ छेड़खानी करने लगा। इस घटना का 19 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस युवक की तलाश में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मदन महल थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के विषय में जानकारी देते हुए सीएसपी रितेश शिव ।
सीएसपी रितेश शिव ने बताया कि 12 जनवरी की सुबह हुई घटना का वीडियो 13 जनवरी को सामने आया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने युवक की तलाश की। वीडियो में युवक ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। युवक की पहचान के लिए आसपास लगे दो दर्जन से अधिक कैमरे खंगाले गए। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।