Homeछत्तीसगढजब-जब धर्म, सत्य, न्याय की पुकार उठती है, श्रीराम का तेजस्वी स्वरूप...

जब-जब धर्म, सत्य, न्याय की पुकार उठती है, श्रीराम का तेजस्वी स्वरूप हमारी चेतना में जागृत होता है: रूपनारायण – Jashpur News



.

जन कल्याण रामोत्सव समिति ने जामगांव आर में श्रीरामनवमी उत्सव और संत सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में गायत्री मंदिर आमालोरी से वाहन रैली निकाली गई, जिसमें जगह-जगह संतों और रामभक्तों का स्वागत हुआ। जामगांव आर के हनुमान मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भगवान राम की सजीव झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इसके बाद बाजार चौक में धर्मसभा हुई, जिसमें मुख्य वक्ता छग योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा ने कहा कि जब-जब भारत माता के आंचल में धर्म, सत्य और न्याय की पुकार उठती है, तब-तब श्रीराम का तेजस्वी स्वरूप हमारी चेतना में जागृत होता है।

निरंजनी अखाड़ा के संत परमानंद ने कहा रामोत्सव के इस दिव्य आयोजन ने क्षेत्र में न केवल धार्मिक भावना को प्रगाढ़ किया, बल्कि हिंदुत्व की अखंड धारा को भी और अधिक प्रखरता से प्रवाहित करेगा। आयोजन में सांसद विजय बघेल, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर विशेष रूप से शामिल हुए। धर्मसभा का संचालन मनीष चन्द्राकर ने किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष किशोर साहू, रवि सिन्हा व पुर्णेंद्र सिन्हा ने सभी का आभार जताया।

जिपं सभापति नीलम चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष कीर्ति नायक, उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा, जितेंद्र वर्मा, जिला कार्यवाह दिलेश्वर उमरे, सरपंच रूपेंद्र शुक्ला, खंड सह संघचालक लीलाधर वर्मा संतों की अगुवानी करने जामगांव आर पहुंचे। कार्यक्रम संयोजक प्रणव शर्मा ने आयोजन का उद्देश्य बताया। इस अवसर पर योग ज्योति की टीम और भानपुरी स्कूल के बच्चों के दल ने योगकला की शानदार प्रस्तुति दी। धर्मसभा को कबीर पंथ के संत रविकर साहेब, विहंगम योग के योगेश्वरानन्द योगी, बजरंग दल के प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा ने भी संबोधित किया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version