Homeझारखंडजमशेदपुर में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव: कुत्ते छोड़े, चार...

जमशेदपुर में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव: कुत्ते छोड़े, चार होमगार्ड घायल; अधिकारियों ने किसी तरह बचाई जान – Jamshedpur (East Singhbhum) News


अतिक्रमण हटा जब टीम सर्किट हाउस मेन रोड पर पहुंची तो बस्ती के लोगों ने पथराव कर दिया।

जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस एरिया में अतिक्रमण हटाने गई टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट की टीम पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया। विरोध के बीच टीम ने बस्ती वासियों पर लाठी चलाई। इससे अंकित नामक बच्चे के हाथ में चोट आने के बाद लोग उग्र

.

घायल पिंटू कुमार, रोहन कुमार, श्रवण कुमार व गुलशन कुमार भट्ट का इलाज टाटा मेन हॉस्पिटल में किया गया। टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के अधिकारी व टीम के अन्य सदस्यों ने किसी तरह जान बचाई। घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे की है। सूचना मिलने पर लैंड डिपार्टमेंट के अन्य अधिकारी और होमगार्ड यूनियन के नेता टीएमएच पहुंचे। हालांकि इस संबंध में सोनारी थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई।

दूसरे घर में लगाए गए टिन शेड को तोड़ा गया

घायल होमगार्ड जवान श्रवण कुमार ने बताया- टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के अधिकारी अपनी टीम के साथ और चार होमगार्ड जवान शाम 4.30 बजे न्यू सोनारी सर्किट हाउस एरिया में अतिक्रमण हटाने गए थे। न्यू सर्किट हाउस में एक घर की बाउंड्री के लिए लगाई गई ग्रिल और दूसरे घर में लगाए गए टिन शेड को तोड़ा गया। इसके बाद झाबरी बस्ती में भीम यादव के घर के बाहर कार के लिए बनाए शेड को तोड़ा गया।

झाबरी बस्ती में भीम यादव के घर के बाहर कार के लिए बनाए शेड को तोड़ा गया।

जवानों पर 2-3 लेब्राडोर कुत्तों को छोड़ दिया

वहां से टीम जब सर्किट हाउस मेन रोड पर पहुंची तो बस्ती के लोगों ने पथराव कर दिया। फिर लाठी-डंडा से हमला किया। 2-3 लेब्राडोर कुत्तों को छोड़ दिया। पथराव में उसे (श्रवण) सीने में चोट आई। गुलशन और रोहन को कुत्ते ने नोंच दिया। पिंटू को भी पीठ में चोट आई। किसी तरह से वे जान बचाकर निकले। हमला के दौरान लैंड डिपार्टमेंट के अधिकारी भी वहां नजर नहीं आए।

उधर, सोनारी थाना प्रभारी सरयू आनंद ने कहा कि सोनारी में टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी। इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई। इसकी शिकायत किसी भी पक्ष ने नहीं की है।

घायल जवानों का इलाज टाटा मेन हॉस्पिटल में किया गया।

दो-तीन दिनों से टीम आ रही थी भीम यादव ने बताया- उन्होंने घर के सामने कार खड़ी करने के लिए शेड बनाया था। दो-तीन दिनों से टाटा स्टील की टीम उनके घर पर आ रही थी। बातचीत हो रही थी। कोई रास्ता निकालने पर सहमति भी बनी थी। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे अचानक 25-30 की संख्या में लैंड डिपार्टमेंट की टीम पहुंची और शेड तोड़ दिया।

लाल बाबा फाउंड्री में अतिक्रमण हटाने का भी हुआ था विरोध जुलाई-2024 में बर्मामाइंस के लाल बाबा फाउंड्री में भी अतिक्रमण हटाने के लिए टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट और जिला प्रशासन की टीम पहुंची थी। वहां भी टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था। लोगों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version