छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव थाना क्षेत्र में अंबाड़ा पुलिस चौकी के रिछेड़ा गांव में जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। दो पक्षों के बीच खेत के हिस्से के बंटवारे को लेकर कहासुनी हुई। यह इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कुल्हाड़ी और फरसे से हमल
.
पुलिस ने मामले में काउंटर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। चौकी प्रभारी तरुण मरकाम ने बताया कि मामले में अपराध क्रमांक 195/25 के तहत दोनों पक्षों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बताया गया कि खेत के बंटवारे को लेकर परिवार के भीतर पंचायत बिठाई गई थी। पंचायत का नतीजा उल्टा निकला और दोनों पक्षों में विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक पक्ष ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, वहीं दूसरे पक्ष ने फरसे से जवाबी हमला किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।