गोपालगंज के गरेया खाल गांव में पैतृक जमीन को लेकर भाइयों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें से एक की स्थिति चिंताजनक होने के कारण उसे गोरखपुर रेफर किया गया है। घटना की जानकारी के अनुसार, दुर्गा भगत
.
वह उसे देखभाल करने वाले बेटे को देना चाहते थे। इसी जमीन को लेकर चारों बेटों में विवाद था, क्योंकि सभी इसे अपने नाम करवाना चाहते थे। विवाद उस समय हिंसक हो गया जब बिरेंद्र भगत अपना घर बना रहा था। आरोपियों ने निर्माण कार्य रोकने का प्रयास किया और गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। इस हमले में दुर्गा भगत के बेटे बिरेंद्र भगत, व्यास भगत के बेटे पंकज भगत और उपेंद्र भगत की पत्नी धर्मावती देवी सहित चार लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पंकज भगत की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया। गोपालपुर थाना अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले में अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।