Homeछत्तीसगढयुवती का कटा सिर मिला..2 दिन बाद भी पहचान नहीं: कोरबा...

युवती का कटा सिर मिला..2 दिन बाद भी पहचान नहीं: कोरबा में थैले में कलाई-पंजा भी मिला था, DNA टेस्ट के लिए भेजे सैंपल – Chhattisgarh News


कोरबा जिले के हसदेव नदी में एक थैले में युवती के शव के टुकड़े मिले हैं। ये थैला मछली पकड़ने पहुंचे बच्चों को मिला। इसमें लंबे बालों के साथ युवती का कटा हुआ सिर, एक कलाई का हिस्सा और एक पंजा था। 2 दिन बीत जाने के बाद भी मृतका की पहचान नहीं हो पाई है।

.

फोरेंसिक टीम ने थैले से लंबे बाल, इनर-वियर और एक टी-शर्ट बरामद किया था, जिनके आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लाश युवती की है।

कोरबा के हसदेव नदी में एक थैले में युवती के शव के टुकड़े मिले हैं। ये थैला मछली पकड़ने पहुंचे बच्चों को मिला।

पुलिस ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्रसारित कर दी है। विशेष रूप से सरगुजा और बिलासपुर संभाग में लापता युवतियों की जानकारी एकत्र की जा रही है। साथ ही, नहर के किनारे स्थित गांवों में कोटवार के माध्यम से मुनादी करवाई जा रही है।

फोरेंसिक विशेषज्ञों ने डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिए हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित एडिशनल एसपी और सीएसपी भी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

हसदेव नदी में मिला था प्लास्टिक का थैला

मामला सीएसईबी पुलिस चौकी इलाके का है। सोमवार को कुछ बच्चे पुराने फिल्टर हाउस के पास पहुंचे थे। यहीं उन्हें प्लास्टिक का थैला मिला। सिर और शरीर के अंगों को काले-मरून रंग के कपड़े से लपेटा गया था। थैले में एक इनर वियर के साथ गुलाबी रंग का टॉप भी मिला है।

थैले के अंदर इस काले कपड़े में अंग लपेटे हुए थे। ये अंग गले हालत में मिले हैं।

डेढ़ से दो महीने पुरानी घटना

ये थैला नदी में तैरते हुए बच्चों के पास पहुंचा था। शुरुआत में बच्चों को प्लास्टिक का थैला नारियल या कुछ और सामान से भरा लगा। थोड़ा ही खोलने पर उसमें से बदबू आने लगी। जिससे बच्चों को शक हुआ इसी बीच कुछ और लोग भी वहां पहुंच गए।

लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद आशंका जताई है कि यह घटना लगभग डेढ़ से दो महीने पुरानी हो सकती है।

शव की पहचान के लिए कराई जा रही मुनादी

शरीर के अंग काफी गले हुए हालत में हैं। ऐसे में शव की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कराई जा रही है। पुलिस ने कोरिया, महेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर और कोरबा के निवासियों से अपील की है कि जिनकी महिला परिजन पिछले चार महीनों से लापता है, वे सीएसईबी पुलिस चौकी से संपर्क करें।

थैले से ये गुलाबी टॉप भी मिला है, इससे आशंका जताई जा रही है कि ये टॉप और शरीर के अंग किसी युवती के होंगे।

कपड़ों के आधार पर जांच कर रही पुलिस

पुलिस मृतका की पहचान के लिए मिले कपड़ों के आधार पर भी जांच कर रही है। थैले में मिली युवती का कटा हुआ सिर और अंगों को देखकर यह साफ है कि युवती की बड़ी बेरहमी से युवती की हत्या की गई है।

…………………………………

छत्तीसगढ़ में क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

सुकमा में लड़की की सिर कटी लाश मिली:कृषि विज्ञान केंद्र में अर्धनग्न मिला शव; कपड़े झाड़ियों में मिले

सुकमा जिले में कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) कैंपस में एक युवती की अर्धनग्न सड़ी-गली लाश मिली थी।

2 महीने पहले छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) कैंपस में एक युवती की अर्धनग्न सड़ी-गली लाश मिली थी। उसका सिर धड़ से अलग था। कपड़े झाड़ियों में पड़े मिले। हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई गई। पढ़ें पूरी खबर..



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version