Homeझारखंडजया किशोरी के भजनों से लोग हुए मंत्रमुग्ध: श्याम भक्त मंडल...

जया किशोरी के भजनों से लोग हुए मंत्रमुग्ध: श्याम भक्त मंडल के 50वें वर्षगांठ पर तीन दिवसीय महोत्सव का आज दूसरा दिन – Dhanbad News



जया किशोरी के कथा का श्रवण करने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे।

प्रसिद्ध कथावाचक एवं भजन गायिका जया किशोरी के सानिध्य में गोल्फ ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय श्री श्याम महोत्सव का बुधवार को दूसरा दिन रहा। इस दौरान जया किशोरी के कथा का श्रवण करने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे।

.

जया किशोरी ने प्रभु श्याम के गुणगान और श्री कृष्ण की माधुर्य लीलाओं के साथ तनाव पूर्ण जीवन को सहज बनाने पर चर्चा की। दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं ने भक्ति रस में गोते लगाए। कथा की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की महिमा के गुणगान से कथा की शुरुआत मंगलाचरण और भगवान श्रीकृष्ण की महिमा के गुणगान से हुई। इस दौरान जया किशोरी ने अपने मधुर प्रवचनों से जीवन के मूल्यों, भक्ति और सद्गुणों पर प्रकाश डाला।

आयोजकों ने बताया कि कथा का उद्देश्य आध्यात्मिक जागरुकता बढ़ाना और समाज में भक्ति व संस्कारों का प्रसार करना है। कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि गोल्फ ग्राउंड में जर्मन हैंगर पंडाल श्रद्धालुओं से खचा खच भरी हुई है। इसमें दस हजार भक्तों के बैठने की व्यवस्था की गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version