रेवाड़ी में हुडा की जमीन से अतिक्रमण हटाती जेसीबी
हरियाणा के रेवाड़ी शहर के बावल और गढ़ी बोलनी रोड पर बुधवार को हुडा जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। हुडा टीम ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को हटाया और जमीन को खाली कराया।
.
दोनों ही रोड पर पिछले कई वर्षों से झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे गाड़िया लुहारों और सरकारी जमीन पर पेड़ पौधे की नर्सरी लगाकर बैठे लोगों पर भी कार्रवाई की। साथ ही जेसीबी की मदद से पेड़ पौधों को भी नष्ट किया गया।
हुडा के कार्यकारी अभियंता शमशेर सिंह ने बताया कि जिस जमीन पर यह लोग कॉमर्शियल काम कर रहे हैं। वह हुडा की जमीन है। इस जमीन को खाली करने के लिए कई बार इन्हें नोटिस दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद इन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। जिसके बाद आज विभागीय टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। विभाग के अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति जमीन पर अतिक्रमण करेगा उसका सामान भी जब्त कर लिया जाएगा। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
रेवाड़ी के बावल रोड पर कार्रवाई करती हुई HSVP की टीम