Homeराज्य-शहरजलसंकट: शहर में एक दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति: कांग्रेस पार्षदों...

जलसंकट: शहर में एक दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति: कांग्रेस पार्षदों ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, कम दबाव और गंदे पानी की शिकायत – Ujjain News


शहर में जल संकट को लेकर कांग्रेस पार्षद दल ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. रवि राय के नेतृत्व में पार्षदों ने प्रतिदिन शुद्ध जल आपूर्ति की मांग की है। वर्तमान में शहर में एक दिन छोड़कर पानी दिया जा रहा है। जिस दिन आपूर्ति हो

.

नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहा कि पीएचई विभाग के पास पर्याप्त टैंकर नहीं हैं। उन्होंने मांग की है कि जल आपूर्ति से पहले शहर की टंकियों को पूरी क्षमता से भरा जाए। निगम आयुक्त आशीष पाठक ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि जहां पाइपलाइन नहीं है, वहां टैंकर की व्यवस्था की गई है।

आयुक्त ने बताया कि गंदे पानी की समस्या के लिए टीम काम कर रही है। उन्होंने पीएचई विभाग के साथ बैठक भी की है। ज्ञापन देने वालों में उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र कुवाल, नाजिया कुरैशी, सपना जितेन्द्र सांखला, माया राजेश त्रिवेदी, सुलेखा राजेन्द्र वशिष्ठ और पूनम जायसवाल सहित अन्य कांग्रेस पार्षद शामिल थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version