Homeछत्तीसगढजशपुर जिला अधिवक्ता संघ के नए पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी: मुख्यमंत्री...

जशपुर जिला अधिवक्ता संघ के नए पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी: मुख्यमंत्री साय ने दिलाई शपथ, बार काउंसिल के लिए 1 करोड़ की घोषणा – Jashpur News


मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला व्यवहार न्यायालय में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

.

कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंसूर अहमद और अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनार्दन खरे उपस्थित रहे। साथ ही सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और पत्थलगांव विधायक भी मौजूद थे।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में ओम प्रकाश साय अध्यक्ष, जनार्दन प्रसाद सिन्हा वरिष्ठ उपाध्यक्ष और दीपिका कुजूर कनिष्ठ उपाध्यक्ष बने। सत्य प्रकाश तिवारी को सचिव और सूरज चौरसिया को सह सचिव नियुक्त किया गया। सुचेन्द्र कुमार सिंह कोषाध्यक्ष, गोपाल प्रसाद रवानी ग्रंथपाल और सत्येन्द्र जोल्हे क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक सचिव बनाए गए।

काउंसिल के जीर्णोद्धार और ई-लाइब्रेरी के लिए 1 करोड़ की घोषणा

मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि न्यायालयों में करोड़ों मामले लंबित हैं। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से शोषित, पीड़ित और दलितों को न्याय दिलाने का आह्वान किया। जशपुर के अधिवक्ता संघ के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए उन्होंने भारतचंद काबरा और बालासाहेब देशपांडे जैसी विभूतियों का स्मरण किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बार काउंसिल के जीर्णोद्धार और ई-लाइब्रेरी के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। यह राशि वकीलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में मददगार साबित होगी।

कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंसूर अहमद ने कहा कि अधिवक्ता संघ और न्याय व्यवस्था में अटूट रिश्ता रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अधिवक्ता संघ के द्वारा लोगों को न्याय दिलाने और नई पीढ़ी के अधिवक्ताओं को मार्गदर्शन देने का कार्य सदा जारी रहेगा। उन्होंने न्याय व्यवस्था को सशक्त बनाने के साथ गरिमा पूर्ण रूप से समाज सेवा करने का संदेश अधिवक्ताओं को दिया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version