जसीडीह में होली की रात लगी भीषण आग
देवघर जिले के जसीडीह में शुक्रवार की देर रात भीषण आग लगी। आग लगने की यह घटना चकाई मोड़ स्थित बस स्टैंड के पास की है। इस आगजनी के पीछे की वजह सामने नहीं आ सकी है। इस आगजनी की चपेट में 12 से अधिक दुकानें आ गई। लगभग सभी दुकानें जल कर राख हो गई हैं। आगजन
.
झुग्गी नुमा होटलों का सिलेंडर फटा
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग झुग्गी नुमा दुकानों में लगी। भीड़-भाड़ कम होने की वजह से लोगों को देर से जानकारी मिल सकी। दुकानें प्लास्टिक और जूट के बोरे जैसी चीजों से बना होने की वजह से आग तेजी से फैलने लगी। इस हादसे में होटल, पान की गुमटी, साइकिल रिपेयरिंग और रिक्शा खटाल समेत कई अस्थाई दुकानें पूरी तरह से नष्ट हो गईं।
वहीं आस-पास बने छोटे होटलों में रखे गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो गया। इस वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें तेजी से अन्य दुकानों तक फैल गईं। जिससे बड़ा नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।
3 घंटे की मशक्कत के बुझी आग
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंची। दमकल को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने लगभग 3 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
लेकिन स्थिति ऐसी थी कि सुबह तक जले हुए मलबे से धुआं निकलता रहा है। इस घटना से दुकानदारों की सारी पूंजी आग की भेंट चढ़ गई। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पीड़ित दुकानदारों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।