जामताड़ा में एक विवाहिता से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों के घर पर कुर्की की कार्रवाई की गई।
जामताड़ा में एक विवाहिता से गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों के घर पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। न्यायालय के आदेश पर दंडाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस ने आरोपी के घर से सारा सामान जब्त कर लिया है। मामला जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षे
.
महिला ने आरोप लगाया था कि राहुल प्रसाद और नूरूल ने उसके साथ गैंगरेप किया है। दंडाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में मिहिजाम थाना के एएसआई किशन कुमार और पुलिस दल ने आरोपियों के घर पहुंचकर कार्रवाई की। पुलिस ने घर से बाल्टी, बर्तन, बॉक्स, दीवार घड़ी, चारपाई, रूम हीटर, सिलिंडर, गैस चूल्हा और ड्रम समेत अन्य घरेलू सामान जब्त कर लिया।
थाना प्रभारी के अनुसार, कुर्की के दौरान आरोपी के परिजनों के साथ-साथ आसपास के लोग भी मौजूद थे। चार महीने से फरार आरोपियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस ने न्यायालय से आरोपी के घर की कुर्की की अनुमति मांगी थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।