सरकारी शराब दुकान से अपराधियों ने 82 हजार रुपए की शराब, 72 हजार रुपए नकद और एक ग्लैमर बाइक लूटी थी।
झारखंड के गोड्डा जिले में 5 जनवरी को हुई सरकारी शराब दुकान की लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बिहार से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं।
.
पथरगामा थाना क्षेत्र के रजौन मोड़ पर स्थित सरकारी शराब दुकान से अपराधियों ने 82 हजार रुपए की शराब, 72 हजार रुपए नकद और एक ग्लैमर बाइक लूटी थी। गोड्डा एसडीपीओ अशोक रविदास के नेतृत्व में पथरगामा, बसंतराय, नगर और मुफस्सिल थाना की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर आरोपियों को पकड़ा।
देशी कट्टा और कारतूस भी बरामद
बिहार के बाराहाट थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान सत्यम कुमार (ग्राम चपरा, थाना बाराहाट) और अवधेश चौहान (ग्राम तेहहंडा, थाना धोरैया) के रूप में हुई है। दोनों बांका जिले के रहने वाले हैं। छापेमारी में पुलिस ने शराब दुकान के गार्ड की लूटी गई बाइक के साथ-साथ देशी कट्टा और कारतूस भी बरामद किए हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस लूटकांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है। यह मामला इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है।