Homeउत्तर प्रदेशजालौन में बाइक और स्कूटी की टक्कर: पिता की मौत, बेटा...

जालौन में बाइक और स्कूटी की टक्कर: पिता की मौत, बेटा गंभीर; शादी समारोह जाते वक्त हुआ हादसा – Jalaun News


अनुज कौशिक | जालौन4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जालौन में बाइक और स्कूटी की टक्कर।

जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र में बाइक और स्कूटी की टक्कर में 60 वर्षीय वृद्ध गोविंद दास की मौत हो गई। जबकि उसका बेटा अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, गोविंद दास अपने बेटे अरविंद के साथ बाइक से पहाड़गांव से सदुपुरा गांव स्थित एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही वे परैथा गांव के पास पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही स्कूटी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गोविंद दास ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि अरविंद गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर घायल अरविंद को तत्काल सरकारी अस्पताल कोंच पहुंचाया। जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल उरई रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार अरविंद की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उसे विशेष निगरानी में रखा गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली प्रभारी विजय कुमार पाण्डेय ने मौके का निरीक्षण कर टक्कर मारने वाले स्कूटी सवारों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि स्कूटी और उसके सवारों की पहचान की जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि परैथा गांव के पास की सड़क पर अकसर तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता को रेखांकित किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version