जिले को मिली खाद की रैक से यूरिया वितरण केंद्रों पर पहुंच गया है। जिले के सभी डबल लॉक केंद्रों पर यूरिया उपलब्ध है। साथ ही जिले की 26 सहकारी समितियों पर भी खाद उपलब्ध है।
.
उप संचालक कृषि द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्यवाही की जा रही है। जिले में NFL से 2632 मीट्रिक टन क्षमता की यूरिया की रैक प्राप्त हो गई थी। जिससे उर्वरक का उठाव शनिवार और रविवार को हो गया है और सभी निर्धारित वितरण केन्द्रों पर पहुंच गया है।
जिले के 7 डबल लॉक केन्द्रों में इतनी खाद उपलब्ध जिले के 7 डबल लॉक केन्द्रों में नानाखेडी गुना में 25 (मोटा यूरिया शेष), डबल लॉक केन्द्र बाघेरी में 150, डबल लॉक केन्द्र आरोन में 150, डबल लॉक केन्द्र राधौगढ़ में 49, डबल लॉक केन्द्र मधुसूदनगढ में 76, डबल लॉक केन्द्र बीनागंज में 90 और एमपी एग्रो गुना में 90 मीट्रिक टन खाद उपलब्ध है।
इसी तरह जिले की 26 प्राथमिक सहकारी समिति भदौरा में 25, खोंकर में 25,आरोन में 25, झाझौन-25, शहरोक-25, खजूरी-25, भादौर 25, खामखेडा-25, देहरीकलां-25, रामपुर-25, मधुसूदनगढ-25, जामनेर-25, बारोद-25, नसीरपुर-25, राधौगढ-25, रामनगर-25, बड़ा आमल्या-25, रूठियाई-25, धरनावदा-25, बड़ोद-25, चांचौड़ा-25, रानीखेजरा-25, बजरंगगढ़-25, नेगमा-25, चकदेवपूर-25 और करोद में 25 मैट्रिक टन यूरिया भेजा गया है। समितियों के POS मशीन पर प्रदर्शित होने में 2-3 दिन लगते हैं, इसके उपरांत ही वितरण किया जा सकेगा। इसके अलावा जिले में कुछ निजी दुकानदारों पर भी यूरिया उपलब्ध है।