बड़वानी जिले के अंजड के पास ग्राम चकेरी में ठीकरी मार्ग हाईवे पर लोडिंग टेंपो की टक्कर लगने से एक घोड़ी की मौत हो गई। घोड़ी का नाम रानी था। इसके मालिक ने मेले से घोड़ी को 5 से 6 लाख में खरीदना बताया है।
.
महाराष्ट्र के सारंगखेड़ा मेले से शनिवार घोड़ी को लाया गया था।
चकेरी ठीकरी हाईवे पर हुआ हादसा
घोड़ी मालिक मोहित अचाले ने बताया कि मंगलवार शाम को मैं रानी को घुमा रहा था। जैसे ही वह चकेरी ठीकरी हाईवे पर पहुंची। तभी सामने से सामान लेकर आ रहे लोडिंग टेंपो ने घोड़ी को टक्कर मार दी। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर डायल 100 पुलिस पहुंची और वाहन को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
पुलिस ने मालवाहक को जब्त कर लिया है।
मोहित ने कहा कि घोड़ी को महाराष्ट्र के सारंगखेड़ा मेले से शनिवार 21 दिसंबर को खरीदा था। जांच के बाद मुझे मुआवजा मिलना चाहिए।
घटना में टेंपो के आगे का हिस्सा का डैमेज हो गया है।